पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला अधिकारी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाला…

मध्यप्रदेश।।मध्य प्रदेश में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक महिला राजस्व अधिकारी का आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिया है. इसके बाद इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दतिया पुलिस थाने में पोस्टेड इंस्पेक्टर शिशिर दास ने सीहोर में पोस्टेड महिला राजस्व अधिकारी का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद से पुलिस विभाग में हंगामा मचा हुआ है दोनों के बीच एक पुराना विवाद भी चल रहा था जिसे लेकर इंस्पेक्टर शिशिर दास, महिला अधिकारी पर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा था।

ASP(Additional Superintendent of Police) समीर यादव ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि नायाब तहसीलदार महिला की शिकायत के बाद इंस्पेक्टर शिशिर दास को अरेस्ट कर लिया गया है. उनपर IPC और आईटी एक्ट की धाराएँ लगाई गई हैं, दिन में कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई है।

Leave a Reply