बड़ी खबर :इस तहसील के SDM ने दिया निर्देश..नहीं मिलेगी शराब अगर नहीं दिखाया वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र.. पढ़िए पूरी खबर

इटावा।।कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार तमाम कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है। हालांकि कुछ जगहों पर जागरूकता के आभाव में वैक्सीनेशन टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए एक प्रशासनिक अधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल सैफई एसडीएम ने शराब दुकान ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि जिसके पास वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें शराब—बियर नहीं दिया जाए। बताया जा रहा है कि एसडीएम की इस पहल का असर भी देखने को मिल रहा है, लोग वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंच रहे हैं। वहीं, एसडीएम की अपील के बाद अब शराब खरीदने वाले वैक्सीन लगावाने का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे है।

सैफई एसडीएम की इस पहल की हर जगह तारीफ हो रहा है और वैक्सीनेशन का कार्य भी जोर पकड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर अब जो लोग शराब दुकान तक पहुंच रहे हैं वे वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लेकर आ रहे हैं।

Leave a Reply