बड़ी खबर :कोरोना टीकाकरण को लेकर..मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही ये बड़ी बात.. पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर।। राज्य में वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण बंद हो गया है. ये बंद टीकाकरण कब प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आएगी, तब तक टीकाकरण बंद रहेगा।

राज्य में कब तक वैक्सीन पहुंचेगा इसकी जानकारी नहीं है. अगले माह के लिए आबंटन की सूचना निराशाजनक है. सिर्फ़ चार लाख वैक्सीन मिलने की सूचना आई है. वैक्सीन का बंटवारा केंद्र सरकार ने अपने हाथ में रखा है. 45 वर्ष से ऊपर के लिए 50 प्रतिशत और 18 प्लस के लिए 50 प्रतिशत दिया है. जिसमें 25 प्रतिशत सरकारी और 25 प्रतिशत प्राइवेट को देने का फैसला लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि दिसंबर तक टीकाकरण पूरा करना संभव नहीं है. अभी देश में प्रति माह साढ़े 8 करोड़ कोरोना वैक्सीन बन रहा है. जब प्रतिदिन 20 करोड़ वैक्सीन बनने लगेगा तो अब सात महीने में वैक्सीन पूरा किया जा सकता है।

Leave a Reply