भटगांव नगर पंचयात के मुक्ति धाम का है बुरा हाल… 10 वर्षों में भी निर्माण अपूर्ण…

@भटगांव//P.S. News।।

 

भटगांव नगर पंचायत जिसकी आबादी लगभग पांच हजार के करीब है इतने बड़े

नगर में मुक्ति धाम की स्थिति बहुत ही जर-जर है इस मुक्ति धाम का निर्माण लगभग दस वर्ष पूर्व हुआ था, उसी समय से सुविधाओं के अभाव में इस का बुरा हाल है। पानी की कोई सुविधा नहीं है जिस के चलते वहां आज तक एक भी दाह संस्कार नहीं हुआ है जबकी इस के निर्माण कार्य में लाखो रूपए खर्च किये गए हैं इस बारे में कुछ भी बोलने से नगर पंचयात के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बचते नज़र आते है।

भटगांव नगर वासी मुक्ति धाम की सुविधा न होने के कारण रोड के किनारे कंही पर भी दाह संस्कार करनें को मजबूर हैं जिससे लोगों में काफ़ी आक्रोश है।

इस विषय में जब भटगांव नगर पंचयत के CMO प्रवीण उपाध्याय से बात की गई तब उन्होनें कहा मुझे जानकारी नहीं है हां लेकीन उसके मरमम्त के लिये प्रस्ताव भेजा गया है।

Leave a Reply