अंबिकापुर:कांग्रेस नेता की पिटाई पर आया नया मोड़, लड़की ने कहा भाई बहन का रिश्ता है…

सरगुजा।।अंबिकापुर में प्रभारी मंत्री के सामने कांग्रेस नेता की महिला के द्वारा पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया है महिला की पिटाई से पीड़ित कांग्रेस नेता और जिस लड़की की वजह से कांग्रेसी नेता को थप्पड़ खाना पड़ा था दोनों ने अपना बयान जारी किया है गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सर्किट हाउस में प्रदेश के नगरी निकाय मंत्री की मौजूदगी में एक महिला और उसकी छोटी बेटी ने कांग्रेस के जिला सचिव पर हमला कर दिया था जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।

इसी बीच नेता( अनिमेष सिन्हा) ने इस मारपीट के मामले पर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा

अनिमेष सिन्हा ने कहा की आरोप लगाने से आरोप सिद्ध नहीं हो जाता उन्होंने कहा कि उनकी लड़की क्यों नहीं आना चाहती काहे नहीं आना चाहती मुझे कुछ नहीं पता एक दिन अचानक लड़की का फोन आया दिवाली के समय लड़की ने फ़ोन करके उनको बोला की अनिमेष भइया मेरे घरवाले मेरी शादी भूटान में कर देना चाहते हैं मेरा भाई मेरे को बेच रहा है और उटपटांग की बातें करने लगी और कहने लगी कि मेरे घरवाले द्वारा झूठा गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाया गया है।

उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ उस लड़की को इतना सलाह दिया कि तुमको घबराने की जरूरत नहीं है तुम बालिग हो तुम जाकर के मोवा थाना (रायपुर )में स्टेटमेंट दे दो और जो भी एविडेंस है जा करके जमा कर दो और कुछ नहीं होगा तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं तुम ऐसी कोई घटना मत कर लेना जिससे बड़ी दुर्घटना हो जाए।

उन्होंने कहा कि लड़की के घर वाले पुलिस वालों पर जाकर के दबाव बनाने लगे कि मेरी लड़की को लाया जाए फिर उसके बाद मोवा थाना वालों ने जो भी उनको बताया हो उस दिन से आज तक ओ लोग मेरे ऊपर कभी आरोप लगाते हैं कि अपहरण किया हूं कभी बोलते हैं कि मैं इनकी लड़की को रख लिया हूं जबकि लड़की का स्टेटमेंट हुआ है मोवा थाना में 2 सिपाही द्वारा लिया गया है उसमें स्पष्ट रुप से लिखा हुआ है कि मेरे द्वारा ना तो कोई अपहरण किया गया है ना रखा गया है उसकी बहन और मां इसलिए बुलाना चाह रहे हैं ताकि लड़की आए और कोई बड़ी दुर्घटना कर दें।

लड़की ने कहा

अनिमेष सिन्हा के साथ मारपीट के बाद लड़की ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से रायपुर में ना मेरे ऊपर किसी का दबाव बनाया जा रहा है ना ही कोई मेरे को बंधक बनाकर रखा है मैं रायपुर से अपने घर (अंबिकापुर)वालों के पास इसलिए नहीं जाना चाहती क्योंकि मेरे घर वाले बिहार के एक लड़के से मेरी शादी फिक्स कर दिया था जो कि भूटान में रहता है उस लड़के के घर वालों से मेरा चचेरा भाई ढाई लाख रुपए और एक बुलेट गाड़ी ले लिया है जिससे वह मेरे घर वालों पर दबाव बना रहा है कि मेरे को घर लाया जा सके मेरे घर वाले मेरे ऊपर इसलिए दबाव बना रहे हैं ताकि मैं भूटान के लड़के से शादी कर लूं।

जब कि मैं शादी नहीं करना चाहती जब मैं घर जाने से मना किया तो मेरे घरवाले झूठा गुमशुदगी का FIR दर्ज कराया जिस का बयान मैं खुद मोवा थाना (रायपुर ) में दे कर आई। उसके बाद फिर से मेरे घर वालों ने शिकायत किया गया कि अनिमेष सिन्हा द्वारा मेरे को अपहरण कर बंधक बनाकर रखा गया है इसके लिए भी कोतवाली अंबिकापुर से पुलिस रायपुर आया फिर मैं खुद मोवा थाना जाकर बयान देकर आई कि अनिमेष सिन्हा द्वारा ना मेरे को अपहरण किया गया है ना ही बंधक बनाकर रखा गया है ना अनिमेष सिन्हा से मेरा कोई अफेयर है। हमारा भाई बहन का रिश्ता है।

लड़की की बहन ने कहा

लड़की की बहन ने कहा कि 9 नवंबर को मेरी बहन ने कॉल किया और बोली कि पैसा भेज दीजिए मैं एडमिशन करवा कर घर वापस आ जाऊंगी हम लोगों ने पैसा भेज दिया फिर शाम को फोन करके बोली कि मैं नहीं आऊंगी तुम लोगों को जो भी करना है कर लो फिर 15 तारीख को कोतवाली अंबिकापुर में गुमशुदगी का रिपोर्ट करवाए फिर रिपोर्ट के आधार पर रायपुर गया जहां बहन ने आकर बयान दिया कि मैं अपने मर्जी से रह रही हूं मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है उसके बाद अनिमेष सिन्हा की बहन का फोन आया कि तुम्हारी बहन मेरे भाई भाई के पास है जब तक तुम लोग अनिमेष सिन्हा को नहीं मारोगे तब तक तुम्हारी लड़की तुम्हारे घर नहीं आएगी फिर कुछ देर बाद अनिमेष सिन्हा की बीवी घर आई और बोली कि भैया आप अपनी लड़की को घर ले आइए नहीं तो मेरा जीवन बर्बाद हो जाएगा।

अनिमेष सिन्हा मेरे भाई को फोन करके भी धमकी देता है कि तेरे को बिहार से उठवा लूंगा मेरे पास लाइसेंसी बंदूक है तुम सबको काट दूंगा।लड़की की बहन ने कहा कि बहन एक बार घर आए और हम सब और मम्मी बात करना चाहते हैं हर 2 से 3 दिन में उसके खाता में 5 से 10000 भेजा जा रहा है अनिमेष सिन्हा के ऊपर कार्यवाही किया जाए ताकि हम लोगों को न्याय मिल सके।

SP ने कहा- लड़की बालिग है और अपनी मर्जी से रह रही

वहीं SP सरगुजा टीआर कोशिमा का कहना है कि शिकायत के बाद उन्होंने मामले की जांच कराई थी, लेकिन वह गलत साबित हुई। लड़की बालिग है और अपनी मर्जी से रायपुर में रह रही है। वह जब लौटेगी तो उसकी शादी करा दी जाएगी। वह नहीं आना चाहती है तो कोई दबाव नहीं बना सकते हैं। युवती की मां और अनिमेष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत करते रहते हैं। महिला और उसकी बेटियां पुलिस की जांच से सहमत नहीं थे।

20210121 2047147900656705026666588 console corptech

Leave a Reply