अंबिकापुर भाजपा के सभी पार्षदों द्वारा निकाय चुनाव से पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घोषणाओं के पूरा नहीं करने के विरुद्ध में राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

अंबिकापुर।। अंबिकापुर भाजपा के सभी पार्षदों द्वारा निकाय चुनाव से पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किए घोषणाओं के पूरा नहीं करने के विरुद्ध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे उनके द्वारा कहा गया की चुनी हुई सरकारों ने जनता से यह वादा किया था कि कांग्रेस पार्टी की बहुमत मिलने पर सरकार नगरीय क्षेत्रो में लागू सम्पतिकर एवं समोकित कर को आधा कर देगी परन्तु निर्वाचन के सात वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आधा नहीं किया जा रहा है जिससे नगरीय क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही हैं।

20210106 2215196828907341908062419 console corptech

इसी क्रम में बेरोजगारी भत्ता, शहरी आवास,भूमिहीनों को पट्टा, पेयजल व्यवस्था, राशन व्यवस्था एवं राशन कार्डों के संबंध में एवं करोना काल में दुकानों के किरायों में राहत देने एवं विकास के संपूर्ण कार्य ठप हैं जिससे शहर की संपूर्ण जनता परेशान है। इन सभी विषयों पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा संज्ञान लेकर दिशा-निर्देश करने एवं उचित कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया।

इस अवसर नेता प्रतिपक्ष पर प्रबोध मिंज, पार्षद मधुसूदन शुक्ला, विश्व विजय सिंह तोमर, भारत सिंह सिसोदिया, परमवीर सिंह बाबरा, कैलाश मिश्रा, आलोक दुबे, अवधेश सोनकर, हरमिंदर सिंह टिन्नी, मंजूषा भगत, सिकंदर जयसवाल, भारती सोनवानी, मनीष सिंह, विकास वर्मा, दूधनाथ गोस्वामी सभी लोग उपस्थित थे

Leave a Reply