अम्बिकापुर में स्वास्थ्य सचिव ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण… निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने सहित पानी, बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश…

अम्बिकापुर।।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर ने आज गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण का प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह, जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन एवं जिला पंचायत सदस्य श्री आदितेश्वर शरण सिंहदेव भी मौजूद थे।

img 20210106 wa00154896798738640062116 console corptech

श्री प्रसन्ना आर ने निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के साथ ही बिजली एवं पानी की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बिजली की समुचित व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आज ही डिमाण्ड नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था हेतु नगर निगम अम्बिकापुर से तात्कालिक व्यवस्था के तहत प्रतिदिन कम से कम दो लाख लीटर पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालिका छात्रावास को आगामी 25 जनवरी तक पूर्ण करने तथा इंटर्नशिप बालिका एवं बालक छात्रावास में मेस रूम तथा स्टोर रूम बनवाएं। उन्होंने कहा कि मेस रूम में उपयुक्त डायनिंग हाल का निर्माण भी कराएं। श्री प्रसन्ना ने कहा कि हाई कोर्ट के स्थगन के तहत रूके हुए निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र प्रकरण का निराकरण कराएं।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज डीन डॉ0 आर. मूर्ति, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री समयलाल सहित अन्य अधिकारी अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply