आदर्श ग्रामः चयनित गांवों में योजनाओं के सफल संचालन के निर्देश

रायपुर।।कलेक्टर डा. एस भारतीदासन के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर पद्मिनी भो साहू ने आदर्श ग्राम योजना के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट f का सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली इस दौरान साहू ने जिले के सभी विकासखंडों के चयनि ग्रामों की जानकारी ली, उन ग्रामों के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए सभी आवश्यक संरचना की जरूरत के हिसाब से बनी ग्राम विकास योजना (वीडीपी) की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य, उन कार्यों की तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति तथा निर्धारित कार्य और राशि की उपलब्धता, आवश्यक मांग पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। कार्य पूर्ण होने पर पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपर कलेक्टर साहू ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चयनित ग्रामों में अपने-अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं का सफल संचालन करें।

68 ग्रामों का चयन किया

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि रायपुर जिले में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत कु f 68 ग्रामों का चयन किया गया है। इनमें आरंग विकासखं © के 42, अभनपुर के 10, तिल्दा के नौ एवं धरसींवा विकासखंड के सात ग्राम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 एवं 2019 -20 में 20 ग्रामों का चयन किया गया था। वर्ष 2020 -21 में 17 ग्राम एवं 31 नवीन ग्रामों का चयन किया गया है। चयनित ग्रामों में 1944 कार्य प्रस्तावित हैं, ताकि वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, ऊर्जा, चिप्स सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

By पंचायत समीक्षा

Leave a Reply