उधर गरीबी और कुपोषण से हो रही पंडो की मौत:इधर पंडो की हाल जानने की बजाय मंत्री जी जन्मोत्सव में व्यस्त…

 

अम्बिकापुर।। बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर इलाके में विशेष संरक्षित पंडो जनजाति के लोगों की लगातार हो रही मौत के बाद भी विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने पीड़ित परिवार के बीच जाना उचित नहीं समझा, जबकि वे जिले में ही हैं। एक तरफ पंडो जनजाति के लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मंत्री प्रेमसाय सिंह अपने जन्मदिन के उत्साह में डूबे रहे। प्रेससाय पड़ोस के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रतापपुर विस क्षेत्र के बलंगी में जन्मदिन मनाया। रघुनाथनगर में सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकालकर मंत्री का स्वागत किया गया।

चार दिन से अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे मंत्री डॉ. प्रेमसाय

मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह 4 दिन से जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान वाड्रफनगर, बलंगी, प्रतापपुर, केरता इलाके में वे व्यस्त रहे। बलंगी से मंत्री जब केरता पहुंचे, यहां भी उनका जन्मदिन मना। सरगुजा संभाग से लेकर रायपुर तक पंडो की मौत का मामला गर्म है, लेकिन मंत्री जिले में होकर भी इलाके में नहीं गए, जबकि प्रतापपुर से रामचन्द्रपुर की दूरी 100 किमी है। मंत्री से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply