एक रुपये,एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का मान” एनएसयुआई जिलाध्यक्ष द्वारा जयनगर में उक्त अभियान की शुरूवात की गई..

बिश्रामपुर ।। “एक रुपये,एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का मान” प्रदेश एनएसयुआई द्वारा पीसीसी के निर्देश पर दिल्ली में 27 नवम्बर से आंदोलन कर रहे तीन कृषि काननू के खिलाफ किसान दिन रात बैठ कर संघर्ष कर रहे है । उनके सहयोग के लिए जाकेश राजवाड़े एनएसयुआई जिलाध्यक्ष द्वारा जयनगर में स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष राजेश जैन,असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा,वरिष्ठ पार्षद गंगा रवि,मानी धान खरीदी केंद्र में वरिष्ठ कांग्रेसी प्रताप सिंह,मुकेश सिंह के उपस्थिति में उक्त अभियान की शुरूवात की गई।

अभियान में संभाग संयोजक अम्बिकेश्वर दुबे, एनएसयुआई जिलामहासचिव विनय यादव प्रभारी,जिलासचिव अंजर आलम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे । एनएसयुआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाडे द्वारा द्वारा बताया गया कि कार्यकर्ता धान खरीदी केंद्रों में लगातार 4 दिनों तक जाएंगे और किसानों से बात कर जागरूक करेंगे उन्हें नए कृषि कानून का नुकसान समझाएंगे और कम से कम “एक रुपये,एक पैली धान समर्थन हेतु सहयोग मांगी जाएगी ।

सभी धान खरीदी केंद्रों में प्रभारी नियुक्त गया है ।एकत्रित धान एवम पैसा को प्रदेश मुख्यालय में भेजा जाएगा ।वहाँ धान को मिलिंग कर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को भेजा जाएगा ।

Leave a Reply