कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में 25 जनवरी को होंगे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

अंबिकापुर।।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता एवं सुश्री जिनेविवा किण्डो, आयुक्त सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 25.01.2021, दिन सोमवार प्रातः 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अम्बिकापुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगड़े ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस में इस वर्ष की थीम है – “सभी मतदाता बनें, : सषक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक”।

बी.एल.ओ एवं नोडल प्राध्यापक स्वीप जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन समिति का बैठक कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक विधानसभा से 01-01 बी.एल.ओ. का चयन किया गया है, एवं मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाविद्यालयों के प्रस्ताव के आधार पर जिले के 01 महाविद्यालय का चयन किया गया है। जिसकी जानकारी तैयार कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर को भेजी गई है।

श्री गिरीश गुप्ता, नोडल अधिकारी (स्वीप) ने बताया राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व स्वीप प्लान के तहत् महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् 25 जनवरी 2021 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित बी.एल.ओ., नोडल प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाना है, तथा नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड एवं बैज का वितरण मुख्य अतिथि के हाथों वितरीत कराया जाना है।

Leave a Reply