कोविशील्ड ही आएगी प्रदेश में, जिनके पहचान पत्र नहीं वे बनवा लें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव

छतीसगढ़//पंचायत समीक्षा।।

प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन ही आएगी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने कहा कि करीब साढ़े पांच सौ दिन यानी करीब डेढ़ से दो साल तक कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान संचालित किया जाएगा। इसलिए कोई भी व्यक्ति इसको लेकर हड़बड़ी न करें। चूंकि टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया पहचान पत्र पर आधारित है, इसलिए प्रदेश में ऐसे लोग जिनके पास निर्धारित पहचान पत्र नहीं है। वे इसको बनवा लें ताकि आम लोगों का जब वैक्सीनेशन शुरु हो तब कोई दिक्कत न आए। प्रदेश में पहले चरण में 2.67 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जाने हैं। छूटे हुए हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों का डेटा अभी भी अपलोड किया जा रहा है। ताकि पहले चरण का टीकाकरण शतप्रतिशत हो सके। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में ड्राईरन के दौरान आई दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा हुई है। इसमें बस्तर अंचल के कुछ जिलों में जैसे बीजापुर, सुकमा आदि में आ रही नेटवर्क की समस्या भी प्रमुखता से उठाई गई।

सबको टीके लगाएंगे, हमारे पास पर्याप्त क्षमता स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे लक्ष्य प्रदेश की पूरी तीन करोड़ की आबादी को टीके लगाने का है। इसके लिए पर्याप्त कोल्ड चैन सेटअप हमारे पास है। पहले चरण के 2.67 लाख लोगों के पूर्ण टीकाकरण यानी दोनों डोज की खुराक मिल जाने के दौरान ही आम नागरिकों के टीकाकरण की तैयारियां तेज की जा रही है।

By विनय शुक्ला

Leave a Reply