क्या सच में सरगुजा संभाग के इस जिले में मिले हैं कोयले में सोने के पथ्थर? जाँच में क्यों जुटी है प्रशासन जानिए…

जशपुर।। ईंट भट्ठा के लिए मंगाए गए कोयले में मिले स्वर्णिम रंग के धातु, धातु चमकते दिखे तो मालिक ने पास जाकर उसे छुआ। जब उसे विश्वास हो गया कि यह धातु सोना है, तो भठा मालिक के हाथ पांव फूलने लगे। इसके बाद ईंट भट्ठा मालिक ने पंचायत के कुछ लोगो को बुलाकर, इस बात की सूचना तहसीलदार को भी दी। मामला जिले के कुनकुरी थान्तर्गत लोधमा गांव की है।

सूचना के बाद तहसीलदार वहां खुद पहुंचे और मौका मुआयना किया है। इसके बाद पंचो के साथ मिलकर उसका पंचनामा बनाया गया है। अब वह चमकता हुआ चीज सोना है या नहीं इसका पता तो जांच के बाद ही चलेगा लेकिन कोयले में हीरा मिलने की कहावत तो बहुत सुने होंगे लेकिन सोना मिलने की बात पहली बार सुने। बहर हाल मामले में जांच चल रही है उसके बाद ही सच सामने आएगी।

Leave a Reply