खतरनाक ढंग से होमगार्ड ने बचाई सांप की जान.. मुंह से कोबरा को दी ऑक्सीजन और फिर…

उड़ीसा।।कोरोनाकाल में जहां देश भर में लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है और कई जगह ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना संक्रमितों की जान भी जा चुकी है। वहीं उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में रिहायशी इलाकों में घुसे एक कोबरा को मुंह से ऑक्सीजन देने वाले सांप प्रेमी को भी देखा गया है।

बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोबरा बेहोश हो गया था, जिसके बाद बेहोश पड़े सांप की जान बचाने के लिए सांप प्रेमी उसे मुंह से ऑक्सीजन देते नजर आए।

मलकानगिरी के स्नेहाशीष नायक होमगार्ड की नौकरी करते हैं। जिस कोबरा को देख कर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लोग उससे दूरी बना बैठते हैं। स्नेहाशीष सांप के ऐसे प्रेमी है की सांपों की जान बचाने मुंह से ऑक्सीजन तक देने को तैयार हो जाते हैं।

ऐसा ही एक नज़ारा बुधवार को मलकानगिरी जिला मुख्यालय में देखने को मिला, जब बेहोश पड़े सांप के रेस्क्यू के दौरान सांप प्रेमी स्नेहाशीष सांप को मुंह से ऑक्सीजन देते नजर आए।

Leave a Reply