गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को मिल रहा आर्थिक संबल

बिलासपुर।।गोधन न्याय योजना अंतर्गत कोरबा के वार्ड क्रमांक 59 वैशाली नगर व वार्ड क्रमांक 66 में वर्मी कंपोस्ट पिट व शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया। इस दौरान उन्होंने पार्षद निधि से क्रय किए गए छह ई-रिक्शा का संचालन शुरू कराया। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चला कर घर- घर जाकर कचरा संग्रहण भी किया।

निगम के दोनों वार्ड में महापौर प्रसाद ने इस मौके गोबर खरीदी केंद्रों का शुभारंभ कर गोबर विक्रेताओं को हितग्राही खाताबुक भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के हित में शुरू की गई गोधन न्याय योजना से पशुपालकों को आर्थिक संबल मिल रहा है, उन्हें गोबर के विक्रय से अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के त्वरित क्रियांवयन में रूचि दिखाते हुए आम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने मार्गदर्शन दे रहे हैं। उन्होने कहा कि जहां तक नगर निगम क्षेत्र व जिले के विकास का प्रश्न है, तो निश्चित ही राजस्व मंत्री के मार्गदर्शन में यहां पर विकास कार्य शीघ्र होने जा रहे हैं। इससे कोरबा की तकदीर व तस्वीर बदलने वाली है।

इस अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि स्वच्छता दीदियां घर-घर कचरा संग्रहण के लिए 10 से 15 किलोमीटर प्रतिदिन भ्रमण करती हैं, इसमें श्रम व समय अनावश्यक रूप से व्यय होता है, ई-रिक्शा उपलब्ध हो जाने से दोनों की बचत होगी। निश्चित रूप से यह एक अच्छी पहल है।

लोकार्पण के दौरान सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, पार्षद अमरजीत सिंह ने भी ई-रिक्शा चलाकर घर-घर से कचरे का संग्रहण किया। इस दौरान पार्षद अजय प्रसाद, शहीद कुजूर, पवन गुप्ता, बसंत चन्द्रा, कमला बरेठ, कौशिल्या बिंझवार, एल्डरमेन ठाकुर प्रसाद अकेला एवं परमानंद सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुसमुंडा के अध्यक्ष सनीश कुमार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बांकी के अध्यक्ष गणेश दास महंत, अनिल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कविता यादव, शालिनी गभेल, मीरा अग्रवाल, सपना बनमाले, तुलसी ठाकुर, जमीना खातुन, हैप्पी सिंह, ललिता यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

By पंचायत समीक्षा न्यूज़ -PSN

Leave a Reply