गौठानों में हरेली तिहार पर छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से होंगे: भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन…

 

रायपुर।। पिछले साल की तरह इस साल भी हरेली त्योहार पर छत्तीसगढ़ सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है. 8 अगस्त को हरेली (Hareli ) पर्व के दिन शासन की तरफ से भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है। कांग्रेस इस साल हरेली त्योहार पर गौठानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिसमें पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

हरेली त्योहार मनाने के लिए गौठानों में विभिन्न सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही खेलकूद के भी आयोजन किए जाएंगे. इन आयोजनों में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्देश जारी किए हैं. इस बात की जानकारी कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी।Screenshot 2021 08 07 16 36 54 93 console corptech

हरेली छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार है. प्रदेश के प्रथम तिहार हरेली के अवसर पर खेती के औजारों, गाय गुरुवा की पूजा होती है. ग्रामीण परिवेश में हरेली त्योहार का बहुत ज्यादा महत्व है. हरेली त्योहार छत्तीसगढ़ में धार्मिक महत्व के साथ सांस्कृतिक महत्व भी रखता है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. इसलिए किसानों, मजदूरों ओर मवेशी पालने वालों के लिए हरेली के त्योहार का बहुत ज्यादा महत्व है. यह त्योहार बच्चों के लिए भी बहुत आनंद और उत्सव लेकर आता है.. इस दिन बच्चे बांस की बनी हुई गेड़ी का आनंद लेते हैं. गेड़ी का चालन सावधानीपूर्वक करना उचित रहता है. बच्चे बूढ़े जवान सभी इस गेड़ी का उत्साह के साथ आनंद लेते हैं।

Leave a Reply