छत्तीसगढ़ के पुलिस और राज्य प्रशासन सेवा के अधिकारियों का हुआ तबादला, रायपुर के डिप्टी कलेक्टर बने जगन्नाथ वर्मा

रायपुर।।नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से बुधवार को ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े तीन आदेश जारी किए गए । इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की जगहें और प्रभार बदले गए हैं। नए आदेशों के मुताबिक जगन्नाथ वर्मा को रायपुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वर्मा इससे पहले बेमेतरा के डिप्टी कलेक्टर थे। पुलिस महकमे में कुछ अफसरों को शहरी पोस्टिंग से हटाकर पुलिस हेडक्वाटर में भेजा गया है।

इनका हुआ ट्रांसफर

सीडी तिर्की जो कि एडिश्नल एसपी थे मुंगेली से रायपुर पुलिस मुख्यालय भेजे गए हैं। पंकज कुमार शुक्ला को एडिश्नल एसपी बीजापुर, अनिल सोनी को एडिश्नल एसपी जांजगीर, संजय कुमार महादेवा एडिश्नल एसपी मुंगेली, मधुलिका सिंह को एडिश्नल एसपी कोरिया बनाया गया है। राहुल देव शर्मा को सीएसपी कोरबा से डीएसपी रायपुर विधानसभा और योगेश कुमार साहू को डीएसपी पीएचक्यू से सीएसपी कोरबा बनाया गया है।

एक और आदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है जिसमें वाय पी सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। इससे पहले उन्हें बीजापुर का अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। पिछले दिनों ऋचा मिश्रा को बीजापुर पदस्थ किया गया था इन्हें अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम बनाया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इंदिरा देहारी को अब संयुक्त कलेक्टर राजनांदगांव बना दिया है, सी पी बघेल अब अपर परीक्षा नियंत्रक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर में पदस्थ किए गए हैं।

Leave a Reply