छत्तीसगढ़ में अवैध सांप की तस्करी मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार… सिर्फ एक सांप की क़ीमत आँकी गई 30 लाख रूपये…

@रायपुर//पंचायत समीक्षा।। 

दिनांक 19.03.2021 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत शिव चैक पुराना राजेन्द्र नगर स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा दुर्लभ प्रजाति का सांप बिक्री करने हेतु लाया गया है एवं ग्राहक की तलाश की जा रहीं है। सूचना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू को तस्करों को सांप के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिस पर प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर उक्त सूचना की तस्दीकी करते हुये मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में चार व्यक्ति उपस्थित थे, टीम द्वारा मकान के कमरों की तलाशी लेने पर एक ड्रम में दुर्लभ प्रजाति का सांप रेड सैंड बोआ रखा होना पाया गया। टीम द्वारा उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम किरन आरपी, राज किरन, रिनु बी एवं सानिल निवासी केरल का होना बताया गया। सांप के संबंध में व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दुर्लभ प्रजाति के सांप को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से 10 लाख रूपये में खरीदकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश किया जा जाना बताया गया।
आरोपियों द्वारा सांप का मूल्य 30 लाख रूपये रखा गया था एवं कुछ दिनों से लगातार अलग – अलग लोगों से संपर्क कर बिक्री करने हेतु सौदा तय किया जा रहा था। सभी चारों आरोपी मूलतः केरल के निवासी है जो रायपुर के पुराना राजेन्द्र नगर स्थित गोर्वधन चैक शिव चैक पास किराये का मकान लेकर रहते है तथा पोताई का काम करते है। टीम द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का सांप रेड सैंड बोआ, घटना से संबंधित 05 नग मोबाईल फोन एवं सांप तस्करी हेतु प्रयुक्त अर्टिका वाहन क्रमांक के एल/25/जी/7601 को जप्त किया जाकर आरोपियों एवं दुर्लभ प्रजाति के सांप रेड सैंड बोआ को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।
आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. सैय्यद ईरफान, आर. उपेन्द्र यादव, अनिल पाण्डेय, आलम बेग एवं प्रदीप साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
जानकारी साभार : इंटरनेट वेबसाइट. 

Leave a Reply