जरुरी खबर :जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े कामकाज..जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली।।कोरोना संक्रमण के चलते बैंक का कामकाज भी ठप्प पड़ा हुआ है। कई राज्यों में लॉकडाउन के चलते आम लोगों के लिए बैंक बंद कर दिए गए हैं। हालांकि कुछ राज्यों में बैंक का कामकाज सामान्य ही है। लेकिन इस बीच हम आपको बता दें कि अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो जल्द निपटा लें, क्योंकि जून महीने में 9 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

9 दिन बंद रहेंगे बैंक

महीने की छुट्टी की शुरूआत 6 जून से होगी, इस दिन रविवार है

12 जून को दूसरे शनिवार

13 जून को रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

15 जून के दिन मिथुन संक्रांति और रज पर्व है। (मिजोरम) और भुवनेश्वर)

20 जून को रविवार है तो वहीं 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती।

25 जून को सिर्फ जम्मू और श्रीनगर के बैंकों पर ताला लटका रहेगा।

26 जून को महीने का चौथा शनिवार है

27 जून को रविवार है।

30 जून को रेमना नी के वजह से एजवल में बैंक बंद रहेंगे।

Leave a Reply