तीन साल से फरार महिला सरपंच व सचिव गिरफ्तार…

राजनांदगाव।।डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण में फर्जी बिल लगाकर डेढ़ लाख रुपए का गबन करने वाले महिला सरपंच और पंचायत सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जनपद सीईओ की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ साल 2017 में अपराध दर्ज किया गया था, जिसके बाद से दोनों फरार थे।

अंबागढ़ चौकी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत सांगली में मनरेगा के तहत डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई थी। निर्माण पंचायत के तत्कालीन सरपंच साधना सेवता और सचिव मकसुदन साहू के द्वारा कराया जा रहा था। जिसमें उन्होंने फर्जी बिल लगाकर 1 लाख 54 हजार रुपए का आहरण कर लिया और उक्त राशि का दोनों ने मिलकर गबन कर लिया।

शिकायत के बाद जनपद सीईओ ने मामले की जांच कराई और अनियमितता को देखते हुए सरपंच और सचिव के खिलाफ राशि गबन करने का अपराध चौकी थाने में दर्ज कराया। 2017 में अपराध दर्ज होने के बाद से सरपंच और सचिव पुलिस को चकमा देकर फरार थे। जिसे चौकी पुलिस की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply