थप्पड़ कांडअम्बिकापुर:कांग्रेस नेता (अनिमेष सिन्हा )ने खाया जहरीला पदार्थ

अंबिकापुर में कांग्रेस नेता ओनिमेष सिन्हा ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। उन्हें मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। कांग्रेस नेता के खुदकुशी का प्रयास करने के पीछे युवती के थप्पड़ मारने की बात कही जा रही है। गणतंत्र दिवस के दिन सर्किट हाउस के पास युवती ने कांग्रेस नेता को थप्पड़ मारा था।

screenshot 2021 01 28 17 00 06 70 e4650ab94cf4ae5cc39668146d64c9969216769680759632980 console corptech

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के सरगवां निवासी युवा कांग्रेस नेता ओनिमेष सिन्हा ने गुरुवार सुबह चूहा मारने की दवाई खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। होश में आने के बाद ओमिनेश ने कहा कि थप्पड़ मारने के चलते उनका काफी अपमान हुआ है। उन्होंने सरगुजा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शह पर ही यह सब हुआ है।

मंत्री की बैठक के दौरान हुआ था विवाद

screenshot 2021 01 28 17 00 24 21 e4650ab94cf4ae5cc39668146d64c9963942739302884634550 console corptech

अंबिकापुर सर्किट हाउस में गणतंत्र दिवस के दिन अंदर सरगुजा के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बैठक ले रहे थे। बाहर अपनी मां के साथ पहुंची युवती ने युवा नेता पर ओमिनेष सिन्हा को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। युवती के तेवर देख युवा नेता को वहां से दौड़ लगानी पड़ी थी। सारा मामला युवती की बहन को लेकर है। आरोप है कि कांग्रेस नेता ने उसे बंधक बना रखा है। हालांकि पुलिस अफसरों ने इस बात से इनकार किया था।

महिला का आरोप- बड़ी बेटी रायपुर पढ़ने गई थी, इसके बाद से कोई संपर्क नहीं

नेता से मारपीट करने वाली महिला का कहना है कि उसकी बड़ी बेटी रायपुर पढ़ने गई थी। इसके बाद नवंबर 2020 से उनके साथ संपर्क में नहीं है। उन्होंने इसके लिए नेता अमिनेष सिन्हा पर अपहरण और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नेता ने उनकी बेटी को फंसा लिया है। इसलिए वह आना नहीं चाहती। महिला का यह भी आरोप है कि उसने 12 जनवरी को कोतवाली में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Leave a Reply