पंचायत सचिवों के हड़ताल का आज 13वां दिन..

अंबिकापुर//पंचायत समीक्षा।।सरगुजा जिले के बतौली जनपद पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की हड़ताल का असर ग्राम पंचायतों के कामों पर दिखने लगा है मनरेगा से लेकर पेंशन भुगतान से लेकर शासन की कई कल्याणकारी योजनाओं पर असर दिखने लगा है।

ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अपनी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं पंचायत सचिवों की हड़ताल 26 दिसंबर से और रोजगार सहायकों की 30 दिसंबर से चल रही है वर्तमान में संघ अपनी मांगों को लेकर संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं प्रदर्शनकारी जनपद परिसर में बतौली में पंडाल लगाकर बैठे हैं पंचायत सचिवों का कहना है जब तक शासन उन्हें लिखित रूप से कोई भी प्रतिवेदन नहीं देता तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

20210107 1258566186083931183191051 console corptech

बतौली ब्लॉक के सचिव संघ के अध्यक्ष पारसनाथ एवं सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हम लोग 26 दिसंबर से हड़ताल पर हैं हमारी एक सूत्रीय मांग है पंचायत सचिव के परीक्षा अवधि में शासकीय करण करना। उन्होंने कहा अभी तक शासन प्रशासन ने कोई बात नहीं की है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगा।

By पंचायत समीक्षा

Leave a Reply