पंचायत सचिव संघ अपनी मांगों को पूरा कराने हेतु भूपेश सरकार को सद्बुद्धि के लिए किया हवन…

लखनपुर।।पंचायत समीक्षा।। प्रदेश पंचायत सचिव संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल अभी भी जारी है सचिवों के साथ रोजगार सहायक भी बैठे हुए हैं ग्राम पंचायत सचिव प्रांतीय रूपरेखा के अनुसार ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुर के सचिव संघ के अध्यक्ष जयपाल साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार को कुंभककरणी नींद से जगाने के लिए यज्ञ और हवन किया।

img 20210108 wa00322836781498132978817 console corptech

प्रांतीय रूपरेखा के अनुसार सभी सचिवों ने भीख मांग कर फंड इकट्ठा किया ताकि भूपेश सरकार के ऊपर भार ना पड़े और उनकी मांगों को पूरी किया जा सके।

img 20210108 wa00335175951315750400462 console corptech

प्रमुख रूप से पंचायत सचिवो का 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग पर शासन का ध्यानकर्षण कराने के लिए किया है। इसके अलावा पंचायत सचिवों के माध्यम से करीब 29 विभाग के अलग-अलग कार्यों व योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए दायित्वों का निर्वहन किया जाता है।

img 20210108 wa00357127516043009655862 console corptech

इसके अलावा पंचायत सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन से बीमा सहित शासकीय कर्मी का दर्जा देने की मांग लगातार रहा है इस अवधि में छोटी अनेक पंचायत सचिव सुविधाओं के अभाव में सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वर्तमान समय में स्वयं व उनका परिवार काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर है।

By विनय शुक्ला (संपादक )

Leave a Reply