पुलिस की अपील का असर: 50 से अधिक युवाओं ने थाने में चाकू किया सरेंडर

रायपुर।। राजधानी रायपुर में युवा बड़ी संख्या में चाकू खरीद रहे हैं. ये युवा ऑनलाइन बेवसाइट के जरिए चाकू मांगा रहे हैं. जिस कारण क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. लेकिन बीते दिनों पुलिस ने युवाओं से अपील की थी कि चाकूओं को थाने में जमा कर दें। जिसका अब असर देखने को मिल रहा है।

इन थानों में जमा हुआ चाकू

गुरुवार को आज़ाद चौक सब डिवीजन के चार थाना क्षेत्रों में 50 से अधिक युवाओं ने चाकू सरेंडर किया है. ऑनलाइन बेवसाइट से चाकू खरीदने वाले युवाओं को आमानाका, सरस्वती नगर, कबीरनगर और आज़ाद चौक थाने में बुलाया गया।

चाकू देख पुलिस भी हैरान

जिसके बाद युवकों ने थाने में चाकू जमा किया है. इन युवकों ने ऑनलाइन आर्डर कर फ्लिपकार्ट से चाकू की खरीदी की थी. पुलिस भी स्टाइलिश, पेन और कार्ड की शक्ल वाले चाकू देखकर हैरान रह गई।

800 लोगों ने मंगवाया चाकू, पुलिस ने की अपील

बता दें कि ऑनलाइन साइट्स अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से 800 लोगों ने साल 2020 में चाकू मंगवाया था. पुलिस अभियान चलाकर उन्हें चाकू जमा करने बोल रही है. आज ही इस संबंध में एएसपी सिटी ने सभी टीआई और सीएसपी की बैठक लेकर ऐसे लोगों की तस्दीक कर चाकू जमा करवाने कहा था।

Leave a Reply