पूर्व गृहमंत्री पहुंचे धरना स्थल किया
हड़ताल को समर्थन

सूरजपुर।। पंचायत समीक्षा।।भाजपा नेता पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ को धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। जिला मुख्यालय स्थित रंगमंच मैदान पर पिछले 15 दिनों से अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद हड़ताल पर बैठे जिले के सचिवों एवं टोजगाट सहायकों को समर्थन देने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा

सूटजपुट (नईदुनिया न्यूज)। भाजपा नेता पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ को धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। जिला मुख्यालय स्थित रंगमंच मैदान पर पिछले दिनों से अनिश्चितकालीन कलम बंद काम बंद हड़ताल के सचिवों एवं टोजगाट सहायकों को सम जिले Fer अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, भीमसेन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े, राजेश महलवाला, अजय अग्रवाल ने हड़ताल स्थल पर पहुंचकर वहां बैठे सचिव एवं रोजगार सहायकों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से समर्थन दिया। इस अवसर पर पूर्व गृह मंत्री टामसेवक पैकरा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि सभी कर्मचारियों को नियमित करेंगे परंतु दो साल बीत जाने के बाद भी ये अपने वादे पर खरे नहीं उतर रहे हैं, जिससे आज सचिव एवं रोजगार सहायक के हड़ताल पर जाने से सभी पंचायत के विकास कार्य एवं अन्य जरूटी कार्य पूर्णता ठप पड़े हैं। हम नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से सचिव एवं रोजगार सहायक की मां पास रखेंगे। सचिव संघ एवं रोजगार सहायत कार के पक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान काफी संख्या में सचिव एवं रोजगार सहायक धरना स्थल रंगमंच में उपस्थित थे।

जनपद अध्यक्ष ने भी किया मांगों का समर्थन

धरना स्थल पर कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह भी पहुंचे और सचिव एवं रोजगार सहायक की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैं भी पहले रोजगार सहायक रह चुका हूं, इसलिए इनके दर्द से वाकिफ हूं। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इनकी मांगों को पूटा करने का आग्रह करेंगे।

By विनय शुक्ला

Leave a Reply