बजट:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जतायी खुशी, पढ़िए क्या कहा….

रायपुर।। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हेल्थ सेक्टर के लिए बजट 94 हज़ार करोड से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ किया है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं लाने में तेजी आएगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट बढ़ाने पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कोविड-19 सबको सिखाया है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिसको यूनिवर्सल हेल्थ केयर कहते थे। जिसपर लोग हंसते थे, मजाक उड़ाया करते थे, की यह कौन सी चिड़िया है।

आज कोविड-19 ने बताया है की पब्लिक हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने की कितनी जरूरत है। उन्होंने कहा जब कोविड-19 आया। तब अनेकों निजी अस्पताल में डर, भय से बंद हो गए थे। सिर्फ सरकारी क्षेत्र के ही डॉक्टर उपलब्ध हुआ करते थे। और यही वजह है कि सरकारी अस्पताल और व्यवस्थाओं को बहुत मजबूत करने की जरूरत है।

Leave a Reply