बिहार ही क्यों, छत्तीसगढ़ के लोगों को भी फ्री में वैक्सीन दे केंद्र सरकार: सीएम बघेल

रायपुर।।छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन का मुद्दा भी उठा. सीएम ने इस मुद्दे पर सदन से सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोला. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार केवल बिहार के लोगों को फ्री में वैक्सीन क्यों लगवा रही है. छत्तीसगढ़ के लोगों ने क्या बिगाड़ा है. सीएम ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि, छत्तीसगढ़ में आपका नुकसान हुआ है. इसलिए आप फ्री में वैक्सीन नहीं देंगे।

केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया. सीएम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना का टीका लगाने से इनकार करती है. तो उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी।

135 करोड़ लोगों को कोरोना का निःशुल्क टीका लगे

सीएम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को फ्री में वैक्सीन नहीं दे सकती. तो बताएं हमारे पास पैसा है. हम वैक्सीन की व्यवस्था करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण मामले में केवल 3 करोड़ लोग ही केंद्र सरकार की जिम्मेदारी नहीं हैं. देश के पूरे 135 करोड़ लोगों को कोरोना का निःशुल्क टीका लगवाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

Leave a Reply