ब्रेकिंग न्यूज़:चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से इंजीनियर की मौत

जगदलपुर।। भिलाई से पिकनिक मनाने गए 28 वर्षीय एक इंजीनियर की चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई. युवक के डूबने की भनक उसके साथियों को भी नहीं लगी. काफी देर बाद जब युवक नजर नहीं आया तो पुलिस की मदद ली गई. पुलिस ने देर शाम मछुआरों की मदद से लाश को जलप्रपात से बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय रामोद्री सूर्यनारायण मूल रूप से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला था. वो भिलाई की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम करता था. भिलाई से 14 सदस्यीय एक दल जगदलपुर के चित्रकोट में घूमने के लिए गया था. दल के सभी सदस्य रविवार को जलप्रपात के नीचे वाले हिस्से में नाव घाट से कुछ दूरी पर नहाने लगे. जब दोपहर में अचानक रामोद्री कहीं नजर नहीं आया तो उसके साथियों ने खोजना शुरू किया।


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

साथियों के खोजने पर जब रामोद्री नहीं मिला तो वे चित्रकोट पुलिस चौकी गए. पुलिस ने मछुआरों के साथ पानी में खोजबीन शुरू की. तलाश करने पर जलप्रपात के बीच में रामोद्री की लाश मिली. घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी सदस्यों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply