ब्रेकिंग सरगुजा संभाग :200 वैवाहिक कार्यक्रमो पर निगरानी दलो ने की कार्यवाही.. एक लाख रुपये से अधिक का लगाया जुर्माना..

अम्बिकापुर।।अक्षय तृतीया  पर 14 मई को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में  आयोजित 230 वैवाहिक कार्यक्रमो में नियमो का अनुपालन नही करने पर निगरानी दलों द्वारा आयोजको से, 1 लाख 19 हजार 700 रुपये  जुर्माना वसूला गया और  नियमो के अनुपालन करने सख्त हिदायत दी गई।Marrige Action 1 console corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर तहसील में 25 प्रकरणो में 12 हजार 700 रुपये,  दरिमा तहसील में 44 प्रकरणो में 27 हजार 500 रुपये लुण्ड्रा तहसील में 29 प्रकरणो में 16 हजार 500 रुपये, उदयपुर तहसील में 35 प्रकरणो में 33 हजार रुपये, लखनपुर तहसील में 40 प्रकरणो में 16 हजार 500 रुपये, बतौली तहसील मे 7 प्रकरणो में 3 हजार 500 रुपय, सीतापुर तहसील में 14 प्रकरणो में 7 हजार  रुपये तथा मैनपाट तहसील में 6 प्रकरणो में 3 हजार रुपये  की चालानी कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा अक्षय तृतीया पर ग्रामीण क्षेत्रों में  बड़े पैमाने पर होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी दल एवं पेट्रोलिंग टीम को कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले।के ग्रामीण क्षेत्रो में 308 विवाह होने की जानकारी जुटाई गई थी

Leave a Reply