भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने अंबिकापुर सचिव संघ को दिया समर्थन…

अंबिकापुर।।प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर के काम बंद कलम बंद हड़ताल अभी भी जारी है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर प्रांतीय रूपरेखा के अनुसार 12/01/2021 से क्रमिक भूख हड़ताल जारी है इसमें उनका साथ दे रहे हैं रोजगार सहायक संघ जिसमें 5 सचिव व 5 रोजगार सहायक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं बाकी सचिवों द्वारा उनका सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

अंबिकापुर सचिव संघ को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने समर्थन देते हुए कहा कि सचिवों द्वारा एवं रोजगार सहायकों द्वारा जो भी मांगे रखी गई है वह जायज है और न्याय संगत है छत्तीसगढ़ सरकार इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें।

img 20210115 wa00188309340284419693356 console corptech

जिसमें प्रमुख रूप से पंचायत सचिवो का 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग पर शासन का ध्यानकर्षण कराने के लिए किया है। इसके अलावा पंचायत सचिवों के माध्यम से करीब 29 विभाग के अलग-अलग कार्यों व योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए दायित्वों का निर्वहन किया जाता है।

img 20210115 wa00176625837347474294582 console corptech

इसके अलावा पंचायत सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन से बीमा सहित शासकीय कर्मी का दर्जा देने की मांग लगातार रहा है इस अवधि में छोटी अनेक पंचायत सचिव सुविधाओं के अभाव में सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वर्तमान समय में स्वयं व उनका परिवार काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे

By पंचायत समीक्षा न्यूज़ -PSN

Leave a Reply