भूमाफ़ियाओं के जाल में फंसे लोग अपनी किस्मत पर रो रहे, न घर के हो रहे न घाट के…

धमतरी।। भमाफ़ियाओं के जाल में फंसे लोग अपनी किस्मत पर रो रहे, न घर के हो रहे न घाट के, खरीदे गये प्लाट निकले अवैध’ मकान बनाना हुआ मुश्किल शहर की जमीनों पर एक हिसाब से भूमाफ़ियाओं का कब्जा हो गया है। जो कहीं पर भी प्लाट काटकर बेच रहे है। खास बात यह है कि इनके चंगुल में आये लोग अब अपनी किस्मत पर भी रो रहे हैं। जिन्हें इन भूमाफ़ियाओं ने घर का छोड़ा न घाट का। एक पीड़ित ने बताया कि सिहावा रोड की तरफ उसके साथ बहुत से लोगों ने एक भूमाफ़िया से प्लाट खरीदा था अच्छी मोटी रकम में उन्हें प्लॉट बेचा गया, बाद में जब वह लोग खरीदे गये अपने प्लॉट में मकान बनाने पहुंचे तो वह एरिया ही अवैध बताया जा रहा। मतलब उस जगह में अब वह लोग अपना मकान नहीं बना सकते। अब उनका कहना है कि उन्होंने जैसे तैसे कर प्लॉट खरीदा था अब वह प्लाट अवैध करार दिया जा रहा है। तो फिलहाल प्लॉट तो उनके काम का नहीं और जिससे वह प्लाट खरीदा गया है, वह पैसा भी वापस नहीं दे रहा है।

2019 1image 17 32 114569220hhhs ll8707529236468675462 console corptech

एक सप्ताह में होगा सब सही –
बताया गया कि जिससे प्लाट खरीदा गया था। उससे जब वह लोग अपना पैसा वापस मांग रहे है तो वह कह रहा है कि तुम लोग घबराओ नहीं, एक सप्ताह में मैं सब सही कर दूंगा। मेरी ऊपर तक तगड़ी सेटिंग है। अब भी उसकी बात में लोग आ गये जो यह मान रहे है कि एक सप्ताह में सब ठीक हो जायेगा। मगर इस पर भी कुछ लोगों का कहना है कि यदि एक सप्ताह में सब ठीक हुआ तो ठीक अन्यथा फिर उन्हें भी दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा। फिर दूसरी बात यह भी है कि जब प्लाट अवैध बताया जा रहा तो एक सप्ताह में वह वैध कैसे हो जायेगा, यह भी एक सवाल है।

Leave a Reply