महिला सब-इंजीनियर का वीडियो वायरल.. सरकारी दुकान से जबरन ले जा रही थी राशन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।।गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्रामीण यांत्रिकी संभाग में पदस्थ सब-इंजीनियर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राशन दुकान से केरोसीन और शक्कर ले जा रही है. ग्रामीणों के आपत्ति जताए जाने के बाद सब-इंजीनियर कैरोसीन और शक्कर वहीं पर छोड़कर भाग गईं।

मामला मरवाही विकासखंड के ग्राम करसींवा का है, जहां ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की सब-इंजीनियर लवली सिंह फील्ड विजिट के दौरान ग्राम सरपंच रामप्रसाद करसायल से मिट्टी तेल की मांग कर दी. इस पर सरपंच ने देर शाम को गांव के राशन दुकान को खोलकर हितग्राहियों के वितरण के लिए आया मिट्टी तेल बोतलों में भरकर दे दिया।

इसके बाद मैडम की नजर दुकान में रखे शक्कर पर पड़ी और सरपंच से उसकी भी मांग कर दी. लेकिन सरपंच ने शक्कर की कमी बताते हुए देने से इंकार कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Leave a Reply