मौसम अलर्ट :सरगुजा संभाग सहित कई संभाग में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना..येलो अलर्ट जारी

रायपुर।। छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते प्रदेश के बड़े बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश का दौर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहा तो बाधों की हालात बेहतर हो सकते हैं। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आज भी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।

इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें बीते कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। वहीं राजधानी में झमाझम बारिश से नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है। शनिवार की तरह सोमवार को भी शहर के सड़कों के साथ-साथ गलियों में समुद्र जैसा सौलाब नजर आया।

छत्तीसगढ़ में पखवाड़े भर बाद बांधों के हालात में थोड़े सुधरे हैं। झमाझम बारिश से रायपुर—दुर्ग संभाग के बड़े बांध लाबलब हो गए हैं। जानकारी के अनुसार 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चले गंगरेल बांध में 4 फीसदी तक पानी भर गया है। इसके अलावा 13 दिन में तांदुला का जलस्तर 17 फीसदी बढ़ गया है। वहीं ऐसी ही बारिश कुछ दिन और रहा तो हालात बेहतर हो सकते हैं।

Leave a Reply