वाटरफॉल में डूबने से 36 साल के युवक की मौत:परिवार के साथ पहुंचा था घूमने, 24 घंटे बाद ढूंढा जा सका शव…

 

छत्तीसगढ़।। धमतरी में एक युवक की नरहरा वाटरफॉल में डूबकर मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने 24 घंटे बाद रविवार देर शाम शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान बालोद के मनोज साहू (36) के रूप में हुई है। मनोज अपने परिवार के साथ वाटरफॉल पर घूमने के लिए पहुंचा था। मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।Screenshot 2021 08 16 17 19 49 72 e4650ab94cf4ae5cc39668146d64c996 console corptech

जानकारी के मुताबिक, बालोद जिले के सिकोसा निवासी मनोज साहू (36) बिहार में सरकारी कर्मचारी था। वह शनिवार शाम को परिवार के साथ नरहरा वॉटरफाल घूमने के लिए पहुंचा था। इस दौरान नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम उसके शव को तलाश करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अंधेरा होने से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया।Screenshot 2021 08 16 17 18 58 15 e4650ab94cf4ae5cc39668146d64c996 console corptech

परिजनों से पूछताछ की जानी है, इसके बाद ही जानकारी स्पष्ट होगी

अगले दिन रविवार को फिर उसकी तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद देर शाम उसका शव बरामद किया गया। टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी इतनी जानकारी आई है कि युवक बिहार में किसी सरकारी विभाग में पदस्थ था। इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की जानी है। हालांकि परिवार में माहौल को देखते हुए अभी कोई ज्यादा जानकरी नहीं ली गई है।

Leave a Reply