शराब पर चालाकी भारी पड़ेगी: अगले महीने से छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति पांच लीटर शराब ही रख पाएगा…

रायपुर।।छत्तीसगढ़ में अगले महीने से अपने पास पांच लीटर से अधिक शराब रखना आपको भारी पड़ सकता है। आबकारी विभाग ने एक व्यक्ति के लिये शराब रखने की अधिकतम सीमा पांच लीटर तय कर दी है। अभी तक अलग-अलग किस्म की शराब पर अलग-अलग अधिकतम सीमा तय है।

आबकारी अधिकारियों ने बताया, प्रदेश में एक व्यक्ति के लिये एक समय में शराब रखने की अधिकतम सीमा पहले भी पांच लीटर थी। लेकिन देशी शराब की अधिकतम सीमा 4 बोतल, वाइन के लिये 6 बोतल, बीयर के लिये 6 बोतल की सीमा निर्धारित थी। अगर किसी के पास देशी-अंग्रेजी और बीयर की मात्रा पांच लीटर से अधिक होती थी तो भी न्यायालय में उसके खिलाफ मामला साबित करने में दिक्कत आती थी। आरोपी अलग-अलग किस्म की अधिकतम सीमा के आधार पर खुद को पांच लीटर की अधिकतम सीमा वाले नियम से बचा लेता था। अब सभी तरह के शराब को मिलाकर अधिकतम सीमा पांच बल्क लीटर तय कर दी गई है। नया नियम एक अप्रेल 2021 से लागू होगा।

20210327 0959266001320750749881857 console corptech

Leave a Reply