शहर के व्यापारियों में हड़कंप…

अम्बिकापुर।।शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम उड़नदस्ता और पुलिस प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान जो व्यवसायी दुकान के बाहर सामान और बोर्ड लगाकर रखते हैं उनपर कार्रवाई की गयी । इसे देखकर अन्य दुकानदारों ने कार्रवाई से बचने के लिए मौका देखकर अपने दुकान के बाहर फैलाये सामान को झटपट अंदर कर लिया।

दरअसल, सरगुज़ा पुलिस द्वारा इन दिनों सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके शुभारंभ के अवसर पर शहर के भीतर व्यवसायियों द्वारा दुकान के बाहर सामान फैलाकर रखने से जाम की स्थिति निर्मित होने की बात सामने आयी थी। इसको लेकर नगर निगम द्वारा व्यवसायियों को समझाइश भी दिया गया था। बावजूद इसके कुछ व्यवसायियों द्वारा दुकान से बाहर सड़क तक सामान रखा जाता था। जिससे लगातार जाम की स्थिति बन रही थी।

screenshot 2021 01 20 19 04 50 461303930462420048656 console corptech

इससे निपटने के लिए आज नगर निगम उड़नदस्ता और पुलिस प्रशासन की टीम ने दुकान के बाहर सामान और बोर्ड लगाकर रखने वाले दुकानदारों पर जुर्माना और सामान जब्ती की कार्रवाई की। इस दौरान शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा।

Leave a Reply