शीतला माता मंदिर की मूर्ति का हिस्सा चोरी

नारायणपुर।। कुम्हारपारा शीतला माता मंदिर को चोरों और असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बनाया है. कुछ बदमाशों ने मंदिर प्रांगण के पिकड़ी करीन माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है. बदमाश मूर्ति का पैर भी चुरा कर ले गए हैं. मंदिर पुजारी की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

शीतला माता मंदिर में बस्तर जिले के श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास आज भी बरकरार है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि उनके पूर्वज मंदिर में पुजारी का कार्य करते थे. हर रोज की तरह उनके परिवार के सदस्य मंदिर प्रांगण की सफाई के लिए सुबह 4 बजे उठकर झाड़ू लगाने गए. उन्होंने देखा कि माता की मूर्ति स्थल से अलग होकर सीढ़ियों के नीचे पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर की जांच की. पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने की बात कही है. मंदिर पुजारी रोशन का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्व और चोरों की इस हरकत की वजह से डर बना रहता है। देव समिति और ग्रामीणों ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की है।

Leave a Reply