सचिवों का क्रमिक भूख हड़ताल चालू…

अंबिकापुर।। पंचायत समीक्षा।।प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा एक सूत्री मांग को लेकर के हड़ताल जारी है प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रांतीय रूपरेखा के अनुसार जनपद पंचायत अंबिकापुर के सचिव संघ के अध्यक्ष श्याम साहू के नेतृत्व में जहां पंचायत सचिवों क्रमिक भूख हड़ताल चालू करके सरकार का ध्यान आकर्षित किया पंचायत सचिव संघ लगातार कई दिनों से 1 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं सरकार इस ओर पहल करती नहीं दिख रही है।

img 20210112 wa00261192468646086212548 console corptech

पंचायत सचिव संघ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है कभी नगाड़ा बजाकर कभी,भीख मांग कर,कभी हवन यज्ञ कर प्रदर्शन किया जा रहा है फिर भी सरकार का ध्यान सचिवों की मांगों की ओर आकर्षित नहीं हो रहा है अब सचिवों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल चालू कर दी है ताकि कुंभकरण की नींद में सोए हुए सरकार को उठाया जा सके ताकि सरकार उनकी बातों को और उनकी मांगों को सुन सके।

सचिवों का क्रमिक भूख हड़ताल 12/01/2021से 20/01/2021 तक जारी रहेगा जिसमें प्रतिदिन पांच सचिव व रोजगार सहायक भूख हड़ताल पर बैठेंगे बाकी जिले के सभी जनपद के सचिव उनके सहयोग के लिए बैठेंगे।

क्रमिक भूख हड़ताल में शामिल सचिव

1.हरि सिंह 2.मोती यादव 3.सहेंद्र राजवाड़े 4.रामशरण राजवाड़े 5.रतन गाईन ( रोजगार सहायक)

By विनय शुक्ला (संपादक)

Leave a Reply