सभी छोटे-बड़े अस्पतालों के 27390 डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को पहले कोरोना टिका लगेगा

रायपुर।। राजधानी समेत जिले में पहले चरण में कोरोना का टीका सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर करीब 28 हजार डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ-हेल्थ वर्कर्स को लगेगा। दो माह की मशक्कत के जिले के 63 सरकारी और 536 बड़े-छोटे निजी अस्पतालों के पूरे स्टाफ का ब्योरा दर्ज कर लिया है। मंगलवार की शाम तक यह संख्या 27390 हुई है और माना जा रहा है कि आखिरी आंकड़े में 500 लोग और जुड़ सकते हैं। रायपुर जिले में सबसे पहले इन्हीं लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।
प्रदेश के किसी भी अस्पताल में सबसे बड़ा टीकाकरण राज्य के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में होगा। वहां अस्पताल तथा मेडिकल कालेज के लोगों को मिलाकर पहले चरण 2814 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरा नंबर कोरोना के इलाज के मामले में उल्लेखनीय काम करने वाले एम्स का है, जहां यह टीका 1648 लोगों को लगेगा । निजी अस्पतालों में सबसे ज्यादा रामकृष्ण अस्पताल के 1496, एनएचएमएमआई अस्पताल के 858 और श्री नारायणा के 857 डाक्टरों तथा कर्मचारियों का वैक्सिनेशन किया जाएगा।

दो माह पहले शुरू हुई थी तैयारी

टीकाकरण के पहले चरण में हेल्थ विभाग ने डाक्टरों तथा स्टाफ समेत पूरे हेल्थ वर्कर्स को ही कवर करने का फैसला किया था। इसके लिए नवंबर 2020 में जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करों की संख्या के साथ नाम-पता व डेटा मांगा गया था। इनकी एंट्री का समय 2 जनवरी को खत्म हुअा है। तब तक पहले चरण में शामिल लोगों की संख्या 27390 हो गई है। इस संख्या में बमुश्किल 2 प्रतिशत की वृद्धि संभव है। इनमें रायपुर जिले में सबसे ज्यादा रायपुर शहरी क्षेत्र ( धरसींवा ब्लॉक) में 36 सरकारी व 506 निजी अस्पताल-क्लिनिक के 20021 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगेगा। इसी तरह अभनपुर ब्लॉक के 9 सरकारी व 17 निजी अस्पतालों के 2287, आरंग के 8 सरकारी व 7 निजी अस्पतालों के 2121, तिल्दा के 4 शासकीय व 6 निजी अस्पतालों के 1191 हेल्थ वर्करों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के 1770 कार्यरत कर्मचारियों को पहला डोज लगेगा।

Leave a Reply