सरगुजा:शहर का कचरा उठाने सड़क पर उतरे राजकुमार आदित्येश्वर और राजकुमारी त्रिशाला सिंह

सरगुजा।।स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले राजकुमार आदित्येश्वर शरण सिंह देव और त्रिशाला सिंह ने अम्बिकापुर की सड़कों पर स्वच्छता दीदियों के साथ मिलकर सफाई की. साथ ही लोगों से सड़क पर कचरा न फेंकने और यूजर चार्ज देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सड़क से कचरा उठाकर रिक्से में डाला।

लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील

स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए नगर निगम और स्वच्छता दीदियों ने स्वच्छता रैली निकाली थी. इस रैली में त्रिशाला सिंह भी शामिल हुईं और पूरे शहर का पैदल भ्रमण कर लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की. रैली में मेयर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. स्वच्छता दीदियों की शिकायत पर त्रिशाला सिंह ने यूजर चार्ज नहीं देने वाले लोगों से यूजर चार्ज दिलवाया. वहीं आगे से ऐसा नहीं करने की अपील की।

कौन हैं त्रिशाला?

त्रिशाला सिंह सरगुजा के राजपरिवार की राजकुमारी हैं. त्रिशाला सिंह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके छोटे भाई अरुणेश्वर शरण सिंहदेव की बहू हैं. वे मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की बेटी हैं।

Leave a Reply