सरगुजा संभाग :चौकी परिसर में घुसकर पुलिसवालों की गाडी में लगा दी आग.. अब गिरफ़्तार.. जानें क्या है मामला

अम्बिकापुर।।जिले के कुन्नी पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक के कार और बाइक को आग के हवाले करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस की डांट से क्षुब्ध होकर चौकी परिसर में खड़े वाहनों को चुपके से आग लगा दिया था।

दरअसल, अप्रैल महीने में बिनिया गांव के कुछ व्यक्ति कुन्नी चौकी आए हुए थे। उनके साथ जीवन लाल एक्का नाम का व्यक्ति की मौजूद था। जो कुन्नी चौकी में आये अन्य व्यक्तियों को बिना चौकी में सूचना दिए अपने साथ ले गया। इसपर चौकी में पदस्थ आरक्षक मनीष सिंह व प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी ने जीवन लाल एक्का को बुलाकर पुलिस चौकी में आये व्यक्तियों को बिना पूछे अपने साथ ले जाने पर डांट-डपट दिया।

इसी बात से नाराज़ जीवन लाल एक्का ने कुन्नी चौकी में खड़ी आरक्षक मनीष सिंह व प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी की कार व मोटरसायकिल को कुन्नी चौकी परिसर में चुपके से घुसकर जुट बोरा में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया था। जो घटना दिनांक से फरार हो गया था, जिसे आज पुलिस टीम ने गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा द्वारा गठित टीम, नगर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैकरा, निरीक्षक भारद्धवाज, , चौकी प्रभारी चौकी कुन्नी, थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, सहा०उप० निरी० राजेन्द्र प्रताप सिंह, दिलीप दुबे व थाना के अन्य स्टाप सक्रिय रहे।

Leave a Reply