सैला नृत्य समारोह में किसानों की रूचि व सहभागिता बढ़ी…

सरगुजा।।विकासखंड उदयपुर समेत सरगुजा के अनेक ग्राम पंचायतों में इन दिनों सैला( डंडा) नृत्य समारोह पारंपरिक तौर तरीकों से अनेक ग्रामों में किसान भाइयों की आस्था तथा ग्रामीण मनोरंजन को गतिशीलता प्रदान करते हुए आकर्षक साज सज्जा एवं उत्साह के साथ अलग-अलग ग्रामों में सैला नित्य से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं जिसकी तैयारी कई दिनों से करने के बाद पूरी साज-सज्जा एवं गीतों की सु मधुर आगाज से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है तकरीबन 50 से ऊपर सेला नृत्य कलाकारों द्वारा इस कार्यक्रम को अंजाम दिया जाता है इस कड़ी में उन्हें अलग-अलग गांव में रात गुजारना पड़ता है

इन कलाकारों की रात्रि भोज थारी हुए ग्राम वासियों द्वारा दिया जाता है

सैला नृत्य टीम को अलग-अलग घरों से चावल धान एवं यथासंभव पैसा से ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित किया जाता है इन दिनों धान विक्रय के साथ ही वर्ष में एक बार सैला नृत्य का अपना एक अलग ही महत्व होता है जिसे गांव के किसान बंधु बखूबी निभाते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करते रहे हैं भाईचारे तथा एकता का प्रतीक माना जाने वाला यह उत्सव परंपराओं की एक कड़ी के साथ ही वर्तमान समय में भी इसका उतना ही महत्व है जितना प्राथमिक स्तर पर रहा होगा इस उत्सव में एकरूपता तथा भाईचारे का संदेश देते हुए पूरे गांव को मनोरंजन से भरपूर गांव की आम आदमी की समृद्धि के लिए अपने गीतों के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना कर

उक्त संदर्भ में ज्ञातव्य हो कि स्थानीय ग्रामीण युवा जन कल्याण समिति उदयपुर पिछले कई वर्षों से अलग-अलग कलाकार टीम के मुखिया से मिलकर इन्हें एक रंग रूप व परिधान के संदर्भ में उत्साहित किया जाता रहा है जिसको लोगों ने बखूबी अमल करते हुए एक समान वेशभूषा की महत्त्व को समझा व अमल करते हुए एक नई जागृति का परिचय देते हुए यह परिदृश्य देखने को मिल रही है ग्राम पंचायत पंडरीपानी को टमी लालपुर शंकरपुर इत्यादि अनेक ऐसे गांव हैं जहां एक ही वेशभूषा में सैला नृत्य देखने को मिलता है

ग्राम पंचायत पंडरीपानी को टमी लालपुर शंकरपुर इत्यादि अनेक ऐसे गांव हैं जहां एक ही वेशभूषा में सैला नृत्य देखने को मिलता है उक्त संदर्भ में संबंधित पंचायत से ऐसे कलाकारों को पंचायत स्तर पर प्रोत्साहित करने व छोटी मोटी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ग्राम पंचायत के मूलभूत मद से सहयोग दिए जाने की मांग अनेक छैला नित्य टीमों द्वारा की गई है

उक्त आशय की जानकारी भरत लाल गुप्ता द्वारा दी गई

20210121 2047141585086643067957644 1 console corptech

Leave a Reply