स्कूल से नदारद रहने पर हाजिरी रजिस्टर में अधिकारी ने लगाया निशान तो शिक्षक ने कर दी पिटाई

अंबिकापुर।।स्कूल का निरीक्षण करने गए शैक्षिक समन्वयक से शिक्षक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है। दरअसल निरीक्षण के दौरान शिक्षक स्कूल से नदारद (Teacher Absent) था, इस पर शैक्षिक समन्वयक ने हाजिरी रजिस्टर में प्रश्नवाचक मार्क लगा दिया था।

समन्वयक (Coordinator) ने इसकी रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सीतापुर के कदम चौक निवासी पुष्पेन्द्र गुप्ता शैक्षिक समन्वयक के पद पर संकुल केन्द्र गुतुरमा में पदस्थ हंै। गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे पुष्पेंद्र गुप्ता प्राथमिक शाला सरईपारा का अवलोकन करने गए थे, जहां शिक्षक नितिन कुमार Singh नदारद (Absent) मिला।

इस पर शैक्षिक समन्वयक ने उपस्थिति पंजी में प्रश्नात्मक चिन्ह (Question Mark) लगा दिया। यहां से निकलकर वे बगल के स्कूल में अवलोकन करने गए, यहां कुछ देर बाद नितिन कुमार आया और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की।

इस दौरान शैक्षिक समन्वयक किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और इसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को फोन से दी। फिर उन्होंने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है।


पुलिस ने दर्ज किया अपराध
शैक्षिक समन्वयक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक नितिन सिंह के खिलाफ धारा 186, 294, 323, 332, 353, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By पंचायत समीक्षा

Leave a Reply