स्वस्थ विभाग में भर्ती…

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना (मोहल्ला क्लीनिक) के समूचित संचालन के लिए मेडिकल अधिकारी सहित नर्सिंग स्टाफ और अन्य जरूरी कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा आधार पर की जाएगी। मोहल्ला क्लीनिकां के संचालन के लिए कुल 48 मेडिकल स्टाफ की संविदा भर्ती करने सीएमएचओ कार्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। संविदा आधार पर आठ आयुष मेडिकल अधिकारियों, सात आरएमए, 30 नर्सिंग ऑफिसर और तीन सेक्रेटेरियल सहायकों की भर्ती की जानी है। इन भर्तियों में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत आरक्षण प्रणाली भी लागू रहेगी।

सभी भर्तियां वॉक इन इन्टरव्यू आधार पर होंगी। आयुष मेडिकल अधिकारियों और आरएमए की भर्ती के लिए एक फरवरी को सुबह 10 बजे से वॉक इन इन्टरव्यू शुरू होगा। नर्सिंग ऑफिसर के लिए दो फरवरी को तथा सेक्रेटेरियल सहायक के लिए चार फरवरी को वॉक इन इन्टरव्यू लिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नियम-शर्तें और आवेदन प्रारूप आदि जिले की वेबसाइट https://korba.gov.in/notice_category/recruitment/ पर उपलब्ध है। विज्ञापन में जारी वॉक इन इन्टरव्यू की तिथि को ही संबंधित पदों के विरूद्ध आवेदन लिए जाएंगे। आवेदकों को तिथि से पूर्व आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Leave a Reply