मिस इंडिया खादी 2021 छत्तीसगढ़ विनर का ख़िताब,छत्तीसगढ़ की बेटी व सूरजपुर में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मिताली यदुवंशी ने जीता…

छत्तीसगढ़।। खादी डिज़ाइन कौंसिल ऑफ़ इंडिया और मिस इंडिया खादी फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता में ग्राम डुमरिया कोरिया जिले में रहने वाली मिताली यदुवंशी जो पेशे से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हैं उन्होंनें अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस इंडिया खादी 2021 छत्तीसगढ़ विनर का ख़िताब हासिल किया है। नेशनल प्लेटफॉर्म पर वो छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी, उन्होंने न केवल ‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ के कथन को सत्य किया है बल्कि छत्तीसगढ़ की हर युवा लड़की के लिए एक प्रेरणा भी बनी हैं।

सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली मिताली यदुवंशी नें कोविड काल में कार्य करते हुए न केवल अपनी जिम्मेदारियों को निभाया बल्कि अपने सपनों की जिम्मेदारियों को भी निभाते हुए दिन-रात सेल्फ प्रैक्टिस करते हुए अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से सैकड़ो लड़कियों के बीच में चयनित हुई हैं।1639962885484717 1 console corptech

बचपन से अलग सोंच और पढ़ाई में अव्वल मिताली यदुवंशी नें अपने सपनों के लिए लगातार संघर्ष किया है और आज उस मुकाम पर पहुंची हैं जहाँ छत्तीसगढ़ में रहने वाले हर एक इंसान को गर्व है अपनें राज्य की बेटी पर अपनीं सफलता के लिए अपने माता-पिता को और अपनें बीएमओ सर डॉ प्रशांत सिंह को श्रेय देते हुए मिताली कहती हैं की उनके सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं था।

Leave a Reply