मड़ाई-मेला हमारी प्राचीन धरोहरः किसान नेता अशवंत तुषार साहू…

महासमुंद।। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसरंगी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिद्घ बाबा मंदिर परिसर में कोसरंगी के ग्रामवासियों द्वारा मड़ई मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए।IMG 20211222 WA0008 console corptech

इस दौरान सभी ग्रामवासियों को मड़ई मेला की शुभकामनाएं देते हुए तुषार साहू ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति की पहचान मड़ई मेला हमारी प्राचीन धरोहर है। आसपास के ग्रामीण मेला स्थल पर उपस्थित होकर आपसी प्रेम भाव से मेल मिलाप करते हैं।IMG 20211222 WA0010 console corptech

हमारे पूर्वजों द्वारा बनाई गई इस परंपरा को आज भी हमारे ग्रामीण अंचल में युवा साथियों और ग्रामीणों द्वारा सहर्ष स्वीकार कर उल्लासपूर्ण मनाया जा रहा है। इससे आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति की पहचान हो रही है, इसे मूल रूप से सहेजने की आवश्यकता है। उन्होंने नई पीढ़ी के युवाओं से आग्रह किया कि इसी तरह कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए जिसे बच्चे भी अपनी संस्कृति के बारे में जान सके। इस दौरान ग्राम प्रमुख सोहन साहू ,सरपंच सुरेश साहू ,अनिल शर्मा, रमेश पटेल, जगदीश सिंह ठाकुर, चमन देवदास ,अरुण विश्वकर्मा ,राज साहू, बड़ी संख्या में क्षेत्रवसी उपस्तिथ रहे |

Leave a Reply