सतर्क रहें: जिले में 193 नए संक्रमित मिले, कोरोना की रफ्तार हुआ बेकाबू…
सरगुजा।। जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तीन अंकों में केस मिल रहे हैं। गुरुवार को जिले में 193 नए पॉजिटिव केस मिले। इससे जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 800 के ऊपर पहुंच गए हैं। संक्रमितों में सीएमएचओ ऑफिस के डॉक्टर भी शामिल हैं, जो कोविड से संबंधित काम देखते हैं। कोविड यूनिट के कई स्टाफ संक्रमित हो गए हैं। इससे ऑफिस में कोरोना के पेपर वर्क पर भी असर पड़ने लगा है। यहां बता दें कि जनवरी को जिले में सिर्फ 5 केस थे। इसके बाद से लगातार बढ़ोतरी हो रही है।