पंचायत सचिव ने किया करोड़ों का घोटाला हुआ बर्खास्त: शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जी मटेरियल सप्लायर बताकर बेटे को कर दिया 11.5 लाख का भुगतान…पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर।। शौचालय निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले पंचायत सचिव अशोक कुर्मी को जिला पंचायत CEO ने बर्खास्त कर दिया है। घोटाला उजागर होने पर मामले की जांच कराई गई थी। जिसमें सचिव ने कागजों में शौचालय बनाकर लाखों रुपए का फर्जी बिल बनाकर भुगतान कर लिया। साथ ही उसने अपने ही बेटे को मटेरियल सप्लायर बताकर 11 लाख 53 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। मामला बिल्हा ब्लॉक के मटियारी पंचायत का है।

मटियारी ग्राम पंचायत के सचिव अशोक कुर्मी के शौचालय निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मटियारी में सर्वे सूची के हिसाब से सिर्फ 80 शौचालय बनाए जाने थे। लेकिन, विभिन्न मदों से पंचायत सचिव ने रोकड़ पंजी में 640 शौचालय का खर्च बता दिया। मटेरियल सप्लायर के नाम फर्जी बिल भुगतान, अपने बेटे को लाभ, फर्जी मस्टर रोल, पेंशन में गड़बड़ी कर 2 करोड़ 9 लाख 68 हजार 917 रुपए ही हेराफेरी की है।

जिला पंचायत CEO ने कराई जांच,तब सामने आई गड़बड़ी

मामले की जांच के लिए जिला पंचायत CEO हरिस एस ने दीपक शर्मा व दीपक घोष को जांच अधिकारी बनाया था। दोनों जांच अधिकारियों ने जांच की। जिसमें पता चला कि ग्राम पंचायत में 14वें वित्त, डीएमएफटी, गौण खनिज और एलओबी मद से 154 शौचालय पूर्ण,137 शौचालय अपूर्ण और 157 शौचालय अधूरा बताया गया। दस्तावेजों में खर्च के हिसाब से 820 शौचालय बनाए गए हैं। जांच में 29 शौचालय ही मिले। जबकि 529 शौचालय कागजों में बनाकर 63 लाख 46 हजार 948 रुपए को सचिव ने हड़प लिया। जांच में 291 शौचालय के 71 लाख 68 हजार 948 रुपए की गड़बड़ी मिली है। इसी तरह शौचालय निर्माण में ही नहीं बल्कि शौचालय निर्माण के लिए मटेरियल सप्लायर के फर्जी बिल,कैश बुक में भी गड़बड़ी है, पेंशन में गड़बड़ी कर सरकारी रुपयों का बंदरबाट करने का मामला सामने आया है।

बेटे को 11 लाख 53 हजार रुपए का भुगतान किया

पंचायत सचिव अशोक कुर्मी ने अपने बेटे लोकेश कुर्मी को मटेरियल सप्लायर की दुकान खोलवा लिया। उसकी दुकान से मटेरियल खरीदी करना बताकर उसने 11 लाख 53 हजार 500 रुपए मटेरियल सप्लाई का भुगतान कर दिया। जांच के दौरान पंचायत सचिव के बेटे का बयान लिया गया, तब उसने बताया कि उसकी कोई दुकान ही नहीं है। वह सिर्फ मटेरियल सप्लाई का काम करता है। पंचायत सेवा अधिनियम के अनुसार पद पर रहते हुए व्यवसाय लाभ देने के पूर्व सक्षम अधिकारियों को इसकी जानकारी देना अनिवार्य है। लेकिन पंचायत सचिव ने ऐसा नहीं किया।

20 कामों में की 2 करोड़ 9 लाख 68 हजार रुपए की गड़बड़ी

जांच में ग्राम पंचायत खैरा-लगरा के सचिव उत्तरा सूर्यवंशी को 4 लाख 54 हजार रुपए का भुगतान करना, शौचालय निर्माण में 71लाख 68 हजार 948 रुपए, विभिन्न फर्मों के नाम से 33 लाख 48 हजार 500 रुपए फर्जी भुगतान, 66 लाख 20 हजार 657 रुपए फर्जी भुगतान, 1लाख 72 हजार 910 रुपए अपने पौत्र को भुगतान, 4 हजार 700 रुपए पेंशन में गड़बड़ी , 1 लाख 73 हजार 692 फर्जी मस्टर रोल में गड़बड़ी , 36000 रुपए निकाल कर जमा नहीं करना, 17 लाख 25 हजार रुपए चेक से भुगतान में अनियमितता, 47 हजार 900 रुपए खर्च कर भुगतान का विवरण नहीं, 1 लाख 10 हजार रुपए कैशबुक में मटेरियल सप्लाई का फर्जीवाड़ा, दस्तावेज में 35 हजार रुपए खर्च की राशि का उल्लेख नहीं, उर्मिला अग्रहरि के लेटरपेड में बिल भुगतान 1 लाख 80 हजार रुपए, 9 हजार रुपए साखन दर्वे के फर्जी विज्ञापन व्यय, 20 हजार रुपए वंदना यादव कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम फर्जी भुगतान, 30 हजार रुपए गौण खनिज मद भुगतान प्रमाणित नहीं, 610 संपत्ति कर की रसीद काट कर गड़बड़ी, 3 लाख 12 हजार रुपए समग्र विकास सीसी रोड देयक के नाम पर गड़बड़ी, 30 हजार रुपए अमन श्रीवास सीसी रोड बिल भुगतान, 2 लाख 10 हजार रुपए संदीप तिवारी सीसी रोड बिल फर्जी भुगतान समेत 2 करोड़ 9 लाख 68 हजार 917 रुपए की गड़बड़ी उजागर हुई है।

Leave a Reply