सरगुजा: गांव में पैरावट में छिपा रखा था आधा किलो गांजा, महिला गिरफ्तार…

बैकुंठपुर।। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ घर के अलग-अलग जगहों पर ही छिपाकर रखते थे और चोरी चुपके बेचते थे, लेकिन पुलिस को जरा भी शंका न हो, इसके लिए घर के बाहर पैरावट के नीच अवैध गांजा छिपाकर बेचा जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पैरावट की तलाशी लेकर आधा किलो गांजा जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खड़गवां थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। खड़गवां थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुकुंदपुर के स्कूलपारा में रहने वाली 50 वर्षीय अनारकली लंबे समय से अवैध गांजा बेंच रही थी। पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ने महिला के घर के आसपास जाल बिछाया, लेकिन शातिर महिला पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रही थी। आखिरकार सफलता मिली और आधा किलो गांजा के साथ महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल आरोपी महिला ने मादक पदार्थ गांजा छिपाने के लिए नया ठिकाना पैरावट को बनाया था, लाल रंग के झोले और प्लास्टिक के थैले में छिपा कर रखा था, जिससे किसी को भी उसके गांजा रखने की भनक तक नहीं लग रही थी। वह आसानी से घर से पुड़िया बनाकर गांजा बेंच रही थी। पुलिस ने जब्त किए गए गांजा की कीमत पांच रुपए बताया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

Leave a Reply