सरगुजा: 24 घंटे में 166 नए संक्रमित मिले अब एक्टिव केस हुए 800 के पार…
अम्बिकापुर।। शनिवार को जिले में नए केस 166 मिले। एक दिन पहले 92 ही संक्रमित मिले थे जिससे राहत की उम्मीद की जाने लगी थी लेकिन इसमें 24 घंटे में डबल वृद्धि दर्ज की गई। जो नए केस मिले हैं उनमें 15 से अधिक किशोर भी शामिल है। इस बीच एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं क्योंकि ठीक होने वालों की तुलना में केस अधिक मिल रहे है।
शनिवार की स्थिति में जिले में कोरोना के एक्टिव केस 800 के करीब थे। मरीजो की बढ़ती संख्या से स्थिति चिंताजनक हो रही है। इनसब के बीच बाजार में भीड़ पर कोई नियंत्रण नही नजर आ रहा है। लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करने से बच रहे है। संक्रमण में तेजी के लिए इसे भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है। यहाँ बता दें कि 1 जनवरी को जिले में सिर्फ 5एक्टिव मरीज ही थे। 10 दिनों में इनकी संख्या बढ़कर 800 के करीब हो गई है।
स्कूल की 3 शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिले
सूरजपुर जिले के सोनगरा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में 3 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पीएचसी सोनगरा में तबीयत खराब होने पर किरण किस्पोट्टा व्याख्याता, अंजली यादव, वैजयंती माला खाखा पीटीआई ने एंटीजन टेस्ट कराया। इसमें तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बृजभूषण सिंह यादव व्याख्याता रसायन, लोकेंद्र भगत व्याख्याता वाणिज्य, दीप्ति श्रीवास्तव व्याख्याता हिंदी, प्रशांति राय व्याख्याता गणित पहले से बीमार हैं।